mppsc pre 2020 current affairs in Hindi -मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021

 मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021- mppsc pre 2020

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021- mppsc pre 2020


मध्य प्रदेश समसामयिकी घटनाक्रम 2021

MOST IMP CURRENT AFFAIRS 2021 in Hindi for competitive exams-

 part -3

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए केरल राज्य के पर्यटन विभाग के साथ समझौता किया है,


मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय साइंस सेंटर की स्थापना भोपाल में  की जाएगी,


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले में माइनिंग कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है,


हाल ही में मध्य प्रदेश के प्रवासी श्रमिक और रोजगार हेतु पोर्टल को ,डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 [आपदा के समय नवाचार श्रेणी] में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया है,


मध्य प्रदेश के रीवा शहर से केवड़िया [गुजरात] में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए ट्रेन चलाई गई,


पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष पदभार ,हाल ही में ग्रहण किया है,


मध्यप्रदेश में योग के विस्तार के लिए जिला स्तर पर विवेकानंद योग सेंटर केंद्र की स्थापना की जाएगी,


मध्य प्रदेश में प्रथम चरण में 94000  कोरोना वैक्सीन भोपाल में आई है,


मध्य प्रदेश पुलिस ने गायब हुए लोगों विशेषकर गायब [गुमशुदा ]लड़कियों का पता करने के लिए राज्य में ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया है,


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श के लिए मंथन- 2021 आयोजित किया जाएगा,



मध्यप्रदेश में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से राज्य में चलने वाली टैक्सी और बसों के लिए भोपाल शहर में कमांड कंट्रोल स्थापित किया जाएगा,


मध्य प्रदेश का पहला शहर इंदौर होगा जो ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से गंदे पानी को शुद्ध कर किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराएगा,


मध्यप्रदेश राज्य शासन ने श्री राहुल सिंह को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है,


प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए रीवा सहित आठ स्थानों से रेल सुविधा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया,


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया,


राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में प्रदेश की स्थिति अग्रणी तीन राज्यों में है,


मध्यप्रदेश राज्य में किसानों के लिए 500 करोड़ रुपए के फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स लगाए जाएंगे,


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी माह में सिंगरौली जिले को आदर्श जिला बनाने की घोषणा की,


किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा"करेली गुड़ मेला- 2021"का आयोजन भोपाल हाॅट में किया गया,


मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष- सदस्य चयन समिति का पुनर्गठन किया गया है,


मजदूरों के लिए आरंभ किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान में मध्य प्रदेश राज्य सर्वाधिक सोलर पंप स्थापित कर देश में सर्वप्रथम हैं,


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर शहर में "एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेंटर" का उद्घाटन किया,


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण किया,


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर हैं,


18वीं राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप[ जूनियर अंडर -20 ]एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में किया जाएगा,

mppsc Current affairs GK Facts in Hindi, समसामयिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु,भारत के प्रमुख पदाधिकारियों की सूची-

most imp current affairs in hindi part 1 click here-

most imp current affairs 2020-2021 - part-2

Previous
Next Post »