आप सभी ने पीएम केयर्स फंड से संबंधित समाचार या पीएम केयर्स फंड [PM Cares Fund ]का नाम विभिन्न समाचार पत्रों में अवश्य सुना होगा, यहां पर पीएम केयर्स फंड क्या है? तथा पीएम केयर्स फंड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ,इसके उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध करवाई गई, यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी काफी महत्वपूर्ण है-
पीएम केयर्स फंड क्या है?
पीएम केयर्स फंड का पूरा नाम -
Full form of PM CARES Fund-
What is PM CARES Fund - details in Hindi Exam point of view
पीएम केयर्स फंड क्या है? what is PM Cares Fund-full farm
पीएम केयर्स फंड का पूरा नाम -प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष [Prime Ministers Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund ]हैं,
पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च 2020 को नई दिल्ली में की गई -
पीएम केयर्स फंड केंद्र सरकार द्वारा गठित ऐसा फंड है जिसमें कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकट पूर्ण स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य इस फंड का गठन किया गया है।
पीएम केयर्स फंड एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसका अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं ,अन्य सदस्यों के रूप में भारत के रक्षा मंत्री ,गृह मंत्री ,वित्त मंत्री आदि भी PM CARES Fund के सदस्य होते हैं।।
पीएम केयर्स फंड में राशि की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोग यहां योगदान करने में सक्षम हैं, यह फंड आपदा प्रबंधन क्षमताओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतु अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है,
इस फंड में दी गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आयकर से मुक्त मानी जाएगी,
यह फंड पूरी तरह से व्यक्तियों एवं संगठनों के स्वैच्छिक योगदान से बना है इस फंड में कोई भी बजट ईसहायता सम्मिलित नहीं है इस निधि का उपयोग ऊपर बताए गए उद्देश्यों के अंतर्गत किया जाता है
पीएम केयर्स फंड में दी जाने वाली राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के तहत आयकर से मुक्त मानी जाएगी,
इसके अलावा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के द्वारा दिया गया दान कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व अर्थात सीएसआर के रूप में गिना जाएगा,
PM CARES Fund को भी FCRA के तहत छूट मिली है और विदेशी चंदा लेने के लिए अलग से खाता खोला गया है. यह PM CARES फंड को विदेशों में स्थित व्यक्तियों और संगठनों से दान और योगदान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। यह प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के संबंध में संगत है। PMNRF को 2011 से एक सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप में विदेशी योगदान भी मिला है।
पीएम केयर्स फंड में दान [डोनेशन] कैसे करें? एवं पीएम केयर्स फंड में डोनेशन की राशि, विभिन्न व्यक्तियों द्वारा किए गए अनुदान ,आदि से संबंधित जानकारी आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी लिंक नीचे दी गई है-
PM CARES Fund official website -click here
पीएम केयर्स फंड में डोमेस्टिक डोनेशन के साथ-साथ फॉरेन डोनेशन भी मान्य होता है इसके लिए क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड ,स्विफ्ट एवं वायर ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की गई है-
ConversionConversion EmoticonEmoticon