[EXAM GK] मिस यूनिवर्स 2020-21 विजेता Miss universe 2020 -2021 winner


मिस यूनिवर्स 2020 विजेता   miss universe 2020 winner ब्रह्मांड सुंदरी 2020 का खिताब किसे मिला ?


 मिस यूनिवर्स 2020-21  विजेता 

 miss universe 2020-20 winner 

ब्रह्मांड सुंदरी 2020 का खिताब किसे मिला ?



वर्ष 2020 के लिए मिस यूनिवर्स अर्थात ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब मेक्सिको की एंड्रिया मेजा Andrea meza को दिया गया ,

यह प्रतियोगिता फ्लोरिडा मैं आयोजित हुई थी ,मिस यूनिवर्स का खिताब पाने वाली  एंड्रिया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है,

मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब एंड्रिया मेजा ने ब्राजील की जूलिया गामा को हराकर किताब प्राप्त किया,

मिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता में भारत की एडिलीन कैस्टेलिनो चौथे स्थान पर रहीं।

मिस यूनिवर्स 2020 की इस प्रतियोगिता में म्यानमार की कंटेंस्टेंट 2020 थूजुट विंट  भी सुर्खियों में रही जिन्होंने म्यानमार में सैन्य शासन के खिलाफ आवाज उठाई,।


मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम भारतीय महिला सुष्मिता सेन है

मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कुमारी रीता फारिया है

Previous
Next Post »