मध्य प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी Seven smart cities in Madhya Pradesh

 मध्य प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी    

Seven Smart cities in Madhya Pradesh 

मध्य प्रदेश की 7 की स्मार्ट सिटी,Seven Smart cities in Madhya Pradesh



स्मार्ट सिटी मिशन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण योजना है,
 यहां पर स्मार्ट सिटी मिशन क्या है? स्मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्य, मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी कौन-कौन सी है, स्मार्ट सिटी योजना कब लागू हुई? स्मार्ट सिटी की प्रमुख सुविधाएं, स्मार्ट सिटी के मॉडल तथा स्मार्ट सिटी में सम्मिलित प्रथम एवं अंतिम शहरों के नाम आदि से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है-


सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश में कितने स्मार्ट सिटी है ?

मध्य प्रदेश में कुल 7 शहरों को स्मार्ट सिटी योजना में सम्मिलित किया गया है ,इन शहरों के नाम निम्नलिखित है

Seven smart cities in Madhya Pradesh name

  1. इंदौर 
  2. भोपाल
  3.  ग्वालियर 
  4. जबलपुर
  5.  सागर 
  6. सतना 
  7. उज्जैन


अब बात करते हैं कि स्मार्ट सिटी मिशन क्या है? तथा यह कब प्रारंभ हुआ ?

स्मार्ट सिटी मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है ,जिसे केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा 25 जून 2015 को प्रारंभ किया गया था ,

इस योजना अर्थात स्मार्ट सिटी मिशन का मुख्य उद्देश्य शहरों को इस प्रकार विकसित करना ताकि आने वाले समय में जनसंख्या वृद्धि के फलस्वरुप शहरों की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे तथा शहरों में रोजगार के अवसर एवं पर्यावरण संतुलन को भी बरकरार रखा जाए,


स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कुल 100 शहरों का चयन किया गया है, जिन्हें स्मार्ट शहरों के रूप में वहां पर वह तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी जैसे- इंटरनेट की कनेक्टिविटी ,पर्याप्त मात्रा में आधुनिक सुविधाएं, हॉस्पिटल ,शिक्षण संस्थान ,ड्रेनेज सिस्टम ,इको फ्रेंडली डेवलपमेंट आदि को सम्मिलित करके शहरों का विकास किया जाएगा.

स्मार्ट सिटी मिशन के  तहत संपूर्ण भारत में से 5 अलग-अलग चरणों के द्वारा सो शहरों का चुनाव किया गया, इन 100 शहरों में मध्यप्रदेश के 7 शहर सम्मिलित है ,जिनकी जानकारी ऊपर दी गई है ,

इन 100 स्मार्ट मैं से भुवनेश्वर को सबसे पहले स्मार्ट सिटी योजना के तहत चुना गया अर्थात भुवनेश्वर भारत का पहला स्मार्ट शहर चुना गया तथा स्मार्ट सिटी योजना के तहत 100 वा  अर्थात अंतिम स्मार्ट शहर  शिलांग को चुना गया,।


स्मार्ट सिटी योजना में सम्मिलित शहरों में निम्नलिखित कार्य एवं प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है जिसे -

अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीकों से निपटान करना,

 पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण करना ,

आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना ,

उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण संस्थानों की स्थापना करना ,

इंटरनेट की सुविधा को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाना ,

संपूर्ण शहर में अंडर वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करना,

 सीवर ट्रीटमेंट को सुचारु रुप से लागू करना ,

विभिन्न सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर जनता को उपलब्ध करवाना,

 सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को पर्यावरण के दृष्टिकोण से विकसित करना ,

सुरक्षा संबंधी उपायों को डिजिटली स्ट्रांग बनाना,

 आदि कार्यों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सम्मिलित किया गया है,




Previous
Next Post »

1 टिप्पणियाँ:

Click here for टिप्पणियाँ
बेनामी
admin
4 दिसंबर 2022 को 7:47 am बजे ×

The machine does not care which traces you're betting and won't modify its payout charges accordingly, so wager 'em all 우리카지노 to catch 'em all. The odds for a particular slot machine are built into the program on the machine's laptop chip. In most instances, the on line casino cannot change the chances on a machine without replacing this chip. Despite popular opinion, there isn't a|there isn't any} method for the on line casino to instantly "tighten up" a machine. The shedding clean stops above and under the jackpot picture might correspond to extra virtual stops than other photographs. Consequently, a player is most probably to hit the clean stops proper subsequent to the profitable cease.

Congrats bro बेनामी you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar