मध्य प्रदेश में जल्द होगी 24200 शिक्षकों के पदों पर भर्ती -वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया एलान-
मध्यप्रदेश शासन में वर्ष 2021 में होगी 24200 पदों पर शिक्षकों की भर्ती -
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस वित्त वर्ष के दौरान स्कूल शिक्षा में शिक्षकों के पदों की कमी की समस्या को दूर करने हेतु तथा राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु 24200 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है ,यह बात मध्य प्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए माननीय वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहीं।
अपने बजट भाषण में माननीय वित्त मंत्री जी ने शिक्षक भर्ती के कुल पद 24200 बताए ,जिन्हें वर्ष 20 21-22 में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भरने की बात कहीं ,
परंतु यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन पदों पर परीक्षाएं कब और कैसे होगी क्योंकि इससे पहले भी मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण काल के कारण स्थगित हो चुकी है ,तथा प्रदेश के लाखों विद्यार्थी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं ,
ऐसे में मध्यप्रदेश शासन की शिक्षक भर्ती हेतु 24200 पदों की घोषणा युवाओं को उत्साहित तो करेगी ही साथ ही स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार होगा।
वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री जगदीश देवड़ा ने स्कूल शिक्षा में 24200 पदों पर शिक्षकों की भर्ती इसी वित्त वर्ष के दौरान करने की बात कही है।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए सीएम राइज़ [CM RISE योजना] लागू करने एवं उसके प्रमुख प्रावधानों को भी विधानसभा में बताया साथ ही साथ स्कूल शिक्षा में शिक्षकों की कमी को दूर करने एवं मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु 24200 शिक्षकों के पदों पर शीघ्र भर्ती करने की प्रक्रिया से सदन को अवगत करवाया है।
परंतु मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती के इन 24200 पदों पर परीक्षाएं कब और कैसे होगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है ,
परीक्षाएं कब और कैसे होगी यह इस संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि वर्ष 2020 में केंद्रीय सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी[ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी-NRA की स्थापना की तथा केंद्र एवं राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भरे जाने वाले पदों को इसी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी -NRA के द्वारा परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही थी ,तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य की भर्ती परीक्षाओं को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से करवाने की बात कही थी ,
ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या यह परीक्षाएं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ली जाएंगी या फिर नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा ? साथ ही साथ इन परीक्षाओं का पैटर्न क्या होगा ?शिक्षक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम /सिलेबस क्या होगा ?अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, परंतु उम्मीद की जाना चाहिए कि सरकार इस पर भी जल्द निर्णय लेगी और शिक्षक भर्ती के 24200 पदों की घोषणा को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
read also-
NRA -राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी[ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी क्या है ?
बिना कोचिंग के mp police constable exam की तैयारी कैसे करे ?
ConversionConversion EmoticonEmoticon