सौरमंडल के गृह उपग्रह एवं अन्य पिंड : सौरमंडल का सबसे बड़ा-छोटा ,निकट -दूर आदि

सौरमंडल के गृह  उपग्रह एवं अन्य पिंड : सौरमंडल का सबसे बड़ा-छोटा ,निकट -दूर आदि

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा [mp police constable exam]


Most imp GK fact upon the solar system in Hindi for all competitive exam like- MP police constable,mpsi ,mppsc, SSC, ibps exam,railway recruitment exam,banking exam, etc

सौरमंडल के गृह उपग्रह एवं अन्य पिंड : सौरमंडल का सबसे बड़ा-छोटा ,निकट -दूर आदि 


सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाने वाला ग्रह-  बुध ग्रह

मध्य रात्रि का सूर्य आर्कटिक क्षेत्र में दिखाई देता है

नार्वे देश में अर्धरात्रि को सूर्य दिखाई देता है 

सौरमंडल की खोज कॉपरनिकस ने की थी,

मंगल और बृहस्पति के बीच शुद्र ग्रह स्थित होते हैं

सौरमंडल का सबसे  छोटा उपग्रह डीमोस  है जो कि मंगल ग्रह का उपग्रह है,

अंतरिक्ष में यात्री को आकाश का रंग काला दिखाई देता है

मनुष्य ने पहली बार 1969 ईस्वी में चांद पर कदम रखा था

नेपच्यून की खोज गेले ने की थी

टेलिस्कोप की खोज गैलीलियो ने की थी

ग्रहों की गति का नियम केपलर ने  दिया था

चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर आने में 1.3 सेकंड का समय लगता है

चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा 27 दिन 8 घंटे में पूरी करता है

ध्रुव तारा उत्तर दिशा को इंगित करता है

नाभिकीय संलयन तारों  और सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत है

वलय युक्त ग्रह -शनि

पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है

क्षोभ मंडल में मौसम घटनाएं घटती है

ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व- हाइड्रोजन 

सबसे हल्का तत्व भी हाइड्रोजन है

ओजोन परत पराबैंगनी किरणों से रक्षा करती है

गैसों के मिश्रण को वायु कहते हैं

साइरस आकाश में सबसे चमकदार तारा है

हमारा सौरमंडल मंदाकिनी आकाशगंगा में स्थित है

वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत को बाह्य  मंडल कहते हैं

पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चंद्रमा है 

बृहस्पति का अध्ययन करने वाला कृत्रिम उपग्रह [सेटेलाइट]   -वाइजर फर्स्ट

अंतरिक्ष में तारा मंडलों की कुल संख्या 89 है

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 0.03% है

शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन कहा जाता है क्योंकि वह आकार में  समान होते हैं

शुक्र ग्रह को चमकीला ग्रह कहा जाता है

मंगल ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है

अरुण ग्रह को लेटा हुआ ग्रह भी कहा जाता है

21 जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है

22 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन होता है

सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा -प्रॉक्सिमा सेंचुरी

किसी ग्रह की अपने कक्ष से सूर्य से अत्यधिक दूरी को कहा जाता है -अपसौर

किसी ग्रह की अपने कक्ष से सूर्य से न्यूनतम दूरी को कहा जाता है -उपसौर 

पृथ्वी पर जल की अधिक मात्रा के कारण पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है

कॉस्मोलॉजी- ब्रह्मांड का अध्ययन

एस्ट्रोनॉमी -खगोलीय पिंड का अध्ययन

सेलेनोलॉजी - चंद्रमा का अध्ययन

सीस्मोलॉजी -भूकंप के अध्ययन

तारों का रंग तापमान पर निर्भर करता है

जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाए तब - सूर्य ग्रहण होता है

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाए तब -चंद्रग्रहण होता है

सूर्य में मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम गैस पाई जाती है

यूरी गागरिन अंतरिक्ष यात्रा में जाने वाला पहला व्यक्ति था

पृथ्वी के सबसे निकटतम ग्रह शुक्र है

24 अगस्त 2006 को प्लूटो ग्रह की मान्यता समाप्त कर दी गई

चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन होता है

सूर्य ग्रहण अमावस के दिन होता है

चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है

कॉपरनिकस ने सर्वप्रथम यह कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है

कैपलर ने ही ये सिद्ध किया था कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक ग्रह का मार्ग दीर्घ वृत्ताकार है

एरिस्टोटल  वैज्ञानिक ने सबसे पहले यह कहा कि पृथ्वी गोल है

पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी(149597871km) को खगोलीय इकाई कहा जाता हैं

सबसे छोटा ग्रह -बुद्ध

सबसे बड़ा ग्रह- बृहस्पति

सूर्य के निकटतम ग्रह- बुध

सूर्य का सबसे दूर वाला गृह - वरुण

हेली धूमकेतु 76 वर्ष में दिखाई देता है यह आखरी बार 1986 में दिखाई दिया था

सबसे कम घनत्व वाला ग्रह- शनि

सबसे अधिक घनत्व वाला ग्रह- पृथ्वी

21 March और 22 September दिन रात बराबर होते हैं

ज्वार भाटा सूर्य व चंद्रमा के उप केंद्र व आकर्षण बल के कारण आता है

नंगी आंखों द्वारा शनि ग्रह को देख सकते हैं

सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या इरेटोस्रथनीज ने कि थी

जब एक ही माह में दो पूर्णिमा होती है तो उसे ब्लू मून कहा जाता है

जब सूर्य पृथ्वी चंद्रमा एक ही रेखा में स्थित होते हैं तो उसे सीजीकी (syzygy)कहा जाता है

चंद्रमा एक खगोलीय पिंड है जिसे रात की रानी कहा जाता है,

Most imp GK fact upon solar system for all competitive exam like MP police constable mpsi mppsc SSC ibps exam railway recruitment exam banking exam etc,


click here- 

mp police exam preparation at home - tips in hindi


 सौर मंडल : सूर्य एवं आठ गृह - सौर मंडल किसे कहते है ? सौरमंडल का निर्माण किनसे मिलकर होता है? सोर मंडल के ग्रहों एवं उपग्रहों के नाम बताइये ? 


इन्हे भी पढ़े -


POLITY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN HINDI 

HISTORY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN HINDI 

ECONOMICS GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN HINDI 

GEOGRAPHY GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN HINDI 

SCIENCE  GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN HINDI 

MP GK FACTS IN HINDI 

सभी आयोग - MPPSC PRE 

सभी दार्शनिक एवं विचारक MPPSC PAPER -4 

SPORTS GK IN HINDI 

GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN ENGLISH 

CLICK HERE- MOST IMP POLITY  GK IN HINDI 

CLICK HERE FOR - MP GK IN HINDI 

CLICK HERE FOR-  MOST IMP GK FOR ALL COMPETITIVE EXAMS IN ENGLISH 

सौरमंडल के गृह उपग्रह एवं अन्य पिंड : सौरमंडल का सबसे बड़ा-छोटा ,निकट -दूर आदि -


Previous
Next Post »