[N.R.A] National recruitment agency information in Hindi /राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की जानकारी

N.R.A National recruitment agency information in Hindi, 
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की जानकारी ,
नई राष्ट्रीय भर्ती  निती 2020 ,
new national recruitment policy 2020 in Hindi, 

[N.R.A] National recruitment agency

यहां राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के बारे में वह सभी जानकारी सटीक एवं आसान भाषा में दी गई है जो विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है ,
इस लेख के माध्यम से उन तमाम महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे कि-


नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी क्या है ?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी  के प्रमुख प्रावधान  क्या है ?

यह कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करेगा ?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा परीक्षाएं कब से होना प्रारंभ होगी ?

इसमें परीक्षाओं का पैटर्न क्या रहेगा ?

अब परीक्षाओं से संबंधित क्या नियम होंगे ?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एग्जाम पैटर्न,

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कब से एग्जाम कंडक्ट करवाएगी?
एवं इससे संबंधित अन्य सभी बातें।


[N.R.A] National recruitment agency

अभी केंद्रीय कैबिनेट का यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप हैं ,

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि संपूर्ण देश में परीक्षा आयोजित करवाने से संबंधित एक केंद्रीय निकाय का गठन किया जाएगा,  तथा इसके द्वारा पूरे देश में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाई जाएगी,


National recruitment agency in Hindi 

N.R.A.जिसे नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के नाम से भी जाना जाएगा ,यह भारत में कर्मचारी भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाने वाली एक केंद्रीय एजेंसी होगी ।

इसके  तहत non-gazetted post [गैर राजपत्रित श्रेणी] के पदों हेतु अर्थात समूह ख एवं समूह ग के पदों हेतु भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी ,


यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत केवल प्रारंभिक स्तर ( प्रिलिमनरी लेवल )की ही परीक्षा करवाई जाएगी, मुख्य परीक्षा हेतु अलग-अलग  भर्ती बोर्ड में सम्मिलित होना पड़ेगा।


राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के प्रमुख लाभ या फायदे,

बेनिफिट्स ऑफ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी


इसके निर्माण  से निम्नलिखित फायदे सरकार को एवं विद्यार्थियों को होंगे,

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा विद्यार्थियों को होने वाले फायदे,


इसके बनने के बाद विद्यार्थियों को अनेक लाभ होंगे जैसे -

N.R.A. के प्रावधानों के तहत अब विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय सेवाओं जो कि समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत आती है ,उन में सम्मिलित होने के लिए अलग-अलग तकरीबन 20 भर्ती बोर्ड में उनकी परीक्षाओं के आवेदन करना होता है, फिर अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता था ,

लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ,  N.R.A. द्वारा करीब 20 शासकीय भर्ती बोर्ड की प्राथमिक परीक्षाओं को एक ही आवेदन और एक ही बार में आयोजित करवाया जाएगा ,

अर्थात इससे विद्यार्थियों को बार बार आवेदन करने और बार बार परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

N.R.A.से दूसरा फायदा यह होगा कि इसमें वर्ष में दो बार C.E.T. (COMMON ENTRANCE TEST) आयोजित करवाई जाएगी,तथा विद्यार्थी का जो score (प्राप्तांक) इस परीक्षा में रहेगा ,उस उन अंकों की वैधता अगले 3 वर्षों तक मान्य होगी ,और अलग-अलग पदों हेतु उसी स्कोर कार्ड के आधार पर 3 वर्षों तक परीक्षा के अगले चरण हेतु कार्यवाही संचालित होगी ,

अर्थात साधारण शब्दों में कहें तो PRELIM  परीक्षा का स्कोर कार्ड अगली स्तरीय परीक्षा के लिए 3 वर्षों तक मान्य होगा।

इसमें वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी विद्यार्थी अपने स्कोर कार्ड में इंप्रूवमेंट अर्थात सुधार लाने हेतु परीक्षा में हर बार सम्मिलित हो सकता है।

N.R.A.से अगला फायदा विद्यार्थियों को यह होगा कि ,विद्यार्थियों को अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार बार आवेदन करने में धनराशि खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, ना ही अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा देने की जरूरत होगी,

 अर्थात इससे विद्यार्थियों के समय एवं विद्यार्थियों के धन दोनों की बचत होगी।

इसका अगला फायदा यह होगा कि इसमें कक्षा 10 कक्षा 12 एवं स्नातक उपाधि की योग्यता से संबंधित परीक्षाएं अलग-अलग रूप से आयोजित की जाएगी।

इसके बनने के बाद एक और प्रमुख लाभ विद्यार्थियों को यह होगा कि ,अब विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं  के पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी, अर्थात जो सिलेबस प्रारंभिक परीक्षा का नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा तय किया जाएगा, वहीं लगभग सभी भर्ती परीक्षाओ के  लिए लाभदायक होगा ,

अर्थात इससे किताबों पर होने वाले खर्च साथ ही  साथ अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए कोचिंग की निर्भरता भी कम होगी।

इसके तहत आयोजित की जाने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्रयासों की संख्या अर्थात नंबर आफ अटेम्प्ट्स की कोई बाध्यता नहीं होगी ,इसमें विद्यार्थी अपनी श्रेणी के तथा आयु सीमा संबंधी प्रावधानों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा तक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।


नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा परीक्षाएं कब से होना प्रारंभ होगी ?

इसके द्वारा भर्ती प्रक्रिया ,रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ,बैंकिंग रिक्रूटमेंट बोर्ड, तथा कर्मचारी चयन आयोग S.S.C.  (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) को सम्मिलित करके तुरंत संचालित करने की केंद्र सरकार की योजना है ,फिर धीरे-धीरे बाकी के सभी शासकीय भर्ती एजेंसियों को भी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी में सम्मिलित कर दिया जाएगा।


क्या राज्य सरकारों के भर्ती बोर्ड भी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अंतर्गत परीक्षा संचालित करवाएंगे ?

राज्य स्तर की परीक्षाएं राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के द्वारा होगी या फिर अलग से?

जैसा की अभी कैबिनेट ने जो फैसला लिया है ,उसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि राज्यों के भर्ती बोर्ड को भी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के तहत परीक्षा संचालित करवाने हेतु कहां जाएगा ,

अर्थात यह राज्यों की सरकारों पर निर्भर करेगा कि वह अपने भर्ती बोर्ड से ही राज्य स्तरीय परीक्षाओं की भर्ती प्रक्रिया संचालित करेंगे या फिर N.R.A.के द्वारा परीक्षाएं करवाएंगे ,

अर्थात इस निर्णय में कुछ समय पश्चात ही स्थिति साफ हो पाएगी।

National recruitment agency exam pattern
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का एग्जाम पैटर्न कैसा होगा


इसके नियमों के तहत अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन अर्थात कंप्यूटर के द्वारा आयोजित करवाई जाएगी ,

तथा सभी जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने का प्रावधान भी नियमों के तहत किया गया है।

यह  पूरे भारत में करीब एक हजार एग्जाम सेंटर स्थापित करेगी ,अभी वर्तमान में करीब 700 जिले पूरे भारत में है अर्थात सभी जिला मुख्यालयों पर तो भर्ती केंद्र अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएंगे।


National recruitment agency headquarter and chairman ?
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का मुख्यालय एवं इसके अध्यक्ष कौन होंगे?

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थापित किया जाएगा ,

तथा इसका अध्यक्ष केंद्र सरकार में सचिव के स्तर का अधिकारी होगा।

साथ ही साथ विभिन्न विभागों एवं कार्यों के लिए विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी।


राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने परीक्षा पाठ्यक्रम तथा एग्जाम्स के पैटर्न को लेकर के अभी तक कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं ,जैसे ही इस संबंध में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का एग्जाम पैटर्न तथा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का सिलेबस पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी मिलेगी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।


   


नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की कुछ कमियां या आलोचनाएं

जैसा कि कुछ समाचार चैनलों एवं समाचार पत्रों में N.R.A. को इस प्रकार से बताया जा रहा है ,कि एग्जाम एक नौकरियां अनेक ,,  

वहीं कुछ समाचार पत्र एवं समाचार चैनल यह भी बता रहे हैं कि एक बार परीक्षा दो और 3 साल तक नौकरी के लिए योग्य हो जाओ ,

 परन्तु इस बात में पूर्णत: सच्चाई नहीं है ,

जैसा कि इस लेख में ऊपर बताया जा चुका है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी केवल प्राथमिक स्तर (प्रिलिमनरी लेवल)की ही परीक्षा आयोजित करवाएगी, 

अर्थात इससे नौकरी के लिए केवल अगले स्तर की परीक्षा देने हेतु पात्र माने जाएंगे ,ना कि सीधे रुप से नौकरी मिल जाएगी ,

साथ ही साथ अभी भी विभिन्न भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होने से केवल प्राथमिक परीक्षाओं( प्रिलिमनरी एक्जाम )से ही मुक्ति मिली है ,अगले चरण की परीक्षाओं के लिए आवेदन तथा परीक्षाओं में सम्मिलित होने की जरूरत अभी भी रहेगी।


 राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी से सरकार को क्या फायदे होंगे

इससे  ना केवल विद्यार्थियों को अपितु शासन को भी अनेक लाभ होंगे  जैसे कि -

शासन को अभी लगभग 20 भर्ती बोर्ड को संचालित करने के लिए विभिन्न स्तर के अधिकारियों को नियुक्त करना पड़ता था ,

साथ ही साथ इन भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगातार खर्च करने की आवश्यकता होती थी 

इसके अलावा  अनेक शासकीय कर्मचारी विशेष तौर से शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने शिक्षण कार्य को छोड़कर केवल परीक्षा संचालित करवाने में ही हमेशा व्यस्त रहते थे,

चूँकि अब प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं वर्ष में दो बार ही आयोजित करवाई जाएगी ,इससे बार-बार परीक्षाएं आयोजित करवाने से संबंधित खर्च एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दूसरे महत्वपूर्ण कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा,


Previous
Next Post »