नर्मदा सोन घाटी- मध्य प्रदेश,
नर्मदा-सोन घाटी ,मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा भौगोलिक प्रदेश है ,जो भृंश घाटी के रूप में पश्चिम से उत्तर पूर्व तक विस्तृत है
नर्मदा सोन घाटी- मध्य प्रदेश |
नर्मदा सोन घाटी- मध्य प्रदेश - MPPSC
* नर्मदा सोन घाटी-अवस्थिति एवं क्षेत्रफल:-
विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत के मध्य ,नर्मदा सोन नदी की घाटी में पश्चिम से पूर्व तक 86000 वर्ग किमी तक विस्तृत। (मध्य प्रदेश का 26%)
* नर्मदा सोन घाटी की निर्माण कारी घटक/ चट्टाने:-
पश्चिमी भाग दक्कन ट्रैप तथा पूर्वी भाग विध्यंन व धारवाड़ चट्टानों से निर्मित।
* नर्मदा सोन घाटी की जलवायु :-
मानसूनी (गर्मी में अधिक गर्मी में ठंड में साधारण)
:-अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों शाखाओं से 70-140 सेंटीमीटर।
:-पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा कम होती चाली जाती है,
* औसत ऊंचाई :-
प्रदेश का सबसे निचला भाग ,औसत ऊंचाई 300 मीटर
* नर्मदा सोन घाटी की मिट्टी और फसले :-
पश्चिमी क्षेत्र में गहरी काली मिट्टी ,
पूर्वी क्षेत्र में लाल मिट्टी,
कपास (निमाड़ क्षेत्र) , चावल ,मूंगफली ज्वार, गेहूं ।
( नर्मदा का विसर्पिय मार्ग जायद की फसलें के लिए प्रसिद्ध)
* खनिज :-
संगमरमर , सुरमा (जबलपुर) ,चूना पत्थर ,कोयला (पूर्वी क्षेत्र), कैल्साइट (बड़वानी), फायर क्ले , मैगजीन आदि।
* नदिया :-
नर्मदा , सोन ,जोहिला
नर्मदा की सहायक नदियां जैसे बरही, तवा, देनवा , हथनी,बारनव, शक्कर,
(पनबिजली के लिए उपयुक्त)
* नर्मदा सोन घाटी के वन :-
उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन। सागौन ,साल ,तेंदूपत्ता, सेमल ,बीजा प्रमुख वन उत्पाद।
जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान (डिंडोरी) कान्हा किसली( मंडला)
* उद्योग :-
बगसपुर (नरसिंहपुर) ,
मनेरी (मंडला) ,प्रमुख औद्योगिक केंद्र।
जबलपुर में आडिरनेस फेक्ट्री ,गन गेरिज फेक्ट्री, , पोस्ट एवं टेलीग्राम फैक्ट्री।
होशंगाबाद:-सिक्योरिटी पेपर मिल
बिडी उद्योग जबलपुर
* पर्यटन :-
भेड़ाघाट (जबलपुर) ,महेश्वर (खरगोन) ,ओमकारेश्वर (खंडवा) अमरकंटक (अनूपपुर) ,बावनगजा (बड़वानी)
:-नर्मदा के जलप्रपात- सहस्त्रधारा, दुग्ध धारा , धुऑदार आदि ।
* नर्मदा-सोन घाटी सांस्कृतिक परिदृश्य:-
पश्चिमी निमाड़ क्षेत्र मे काठी ,पूर्व मे मढई उत्सव
:-लोकगीत- कलगी तुर्रा , भरथरी, मसानिया ।
:-पश्चिम में भील मध्य में कोरकु पूर्व में गोंड एवं बेगा जनजाति ।
* नर्मदा-सोन घाटी के अंतरंगत आने वाले जिले :-
अनूपपुर , मंडला , डिंडोरी, जबलपुर , नरसिंहपुर , होशंगाबाद, रायसेन हरदा , खंडवा , खरगोन , बड़वानी ,सीहोर जिले की बुधनी तहसील।
ConversionConversion EmoticonEmoticon