पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य
पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य
ENVIRONMENT - GK FACTS IN HINDI
- अजैव तथा जैव घटकों के बनी दुनिया को पर्यावरण कहा जाता है
- पारिस्थितिक तंत्र जीव मंडल का स्व पोषित संरचनात्मक तथा कार्यात्मक इकाई है
- पारिस्थितिक तंत्र में अजैव और जैव घटक होते हैं
- पारिस्थितिक तंत्र के अजैव घटक भौतिक वातावरण पोषण तथा जलवायु हैं
- पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक उत्पादक उपभोक्ता तथा अपघटन कर्ता है
- पारिस्थितिक तंत्र के विभिन्न घटकों के बीच अन्योन्याश्रित संबंध रहता है
- उत्पादक स्वपोषी होते हैं तथा प्रकाश संश्लेषण से अपना भोजन बनाते हैं
- उपभोक्ता परपोषी होते हैं तथा यह प्राथमिक स्तर द्वितीय स्तर और तृतीयक स्तर के होते हैं
- अपघटक सूक्ष्मजीव हैं जो सूक्ष्म उपभोक्ता होते हैं
- पारिस्थितिक तंत्र के सभी जैवघटक श्रृंखलाबद्ध तरीके से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं
- एक पारिस्थितिक तंत्र में स्थित आहार श्रंखला श्रृंखलाबद्ध तरीके से एक पथिय दिशा में व्यवस्थित जीवो का समूह है
- एक आहार श्रंखला का प्रारंभ सदा उत्पादक से होता है इसके बाद उपभोक्ता के विभिन्न स्तर जुड़े रहते हैं पारिस्थितिक तंत्र के आहार जाल का एक उपभोक्ता एक से अधिक भोजन स्त्रोतों का उपयोग करता है
- आहार श्रंखला के हर पोषी स्तर पर भोजन ऊर्जा का स्थानांतरण होता है
- एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर जाने से कुछ ऊर्जा की क्षति होती है जिसके फलस्वरूप आहार श्रंखला में पोषण स्तरों की संख्या सीमित रहती हैं
- जैव अनिम्नीकरण पदार्थों की मात्रा का उत्तरोत्तर पोषी स्तर में वृद्धि को जैव आवर्धन कहते हैं
- विभिन्न मानव गतिविधियों से पर्यावरण पर दबाव बढ़ता जाता है
- अपशिष्ट एवं कचरे को जैव निम्नीकरणीय एवं जैव अनिम्नीकरणीय श्रेणियों में बांटा जा सकता है
- मानव द्वारा निष्कासित विभिन्न प्रकार के कचरे का प्रबंधन एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या है
- वायुमंडल का ओजोन स्तर हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेता है
- एरोसॉल मैं प्रयुक्त सीएफसी जैसे रसायनों से ओजोन स्तर का अवक्षय होता है
EXAM PORTAL HOMECLICK HOME BUTTON AND FIND ALL IMPORTANT INFORMATION RELATED TO YOUR EXAMS
ConversionConversion EmoticonEmoticon