भारतीय राजव्यवस्था का वरीयता क्रम GK TRICKS FOR EXAM,
INDIAN ORDER OF PRECEDENCE 2020 IN HINDI TRICKS,
भारतीय राजव्यवस्था का वरीयता क्रम,
order of precedence in India in Hindi,
भारत में राज व्यवस्था के वरीयता क्रम में कुल 26 पदों को शामिल किया गया है ,परंतु परीक्षाओं में प्रारंभ के 15 पदों से संबंधित प्रश्न ही ज्यादातर पूछे जाते हैं! विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर यहां पर भारतीय राजव्यवस्था इंडियन वारंट आफ प्रेसिडेंस के महत्वपूर्ण 15 पदों को दिया गया है, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी है !
भारतीय राजव्यवस्था में वरीयता क्रम से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मुख्य रूप से निम्न प्रकार से पूछे जाते हैं ।
पहला प्रकार
A . 5 B. 6 C . 6 D. 9
दूसरा प्रकार
A. देश का उप प्रधानमंत्री
B. सुप्रीम कोर्ट के जज
C.पूर्ण जनरल या समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ
D. भारत का मुख्य न्यायधीश
B. सुप्रीम कोर्ट के जज
C.पूर्ण जनरल या समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ
D. भारत का मुख्य न्यायधीश
तीसरा प्रकार
A. 5 B. 9 C.7 a D.7
भारतीय राजव्यवस्था का वरीयता क्रम - GK TRICKS FOR EXAM 2020
*1st भारत का पहला नागरिक–* देश का राष्ट्रपति
*2nd नागरिक–* देश का उप राष्ट्रपति
*3rd नागरिक–* प्रधानमंत्री
*4th नागरिक–* राज्यपाल (संबंधित राज्यों के सभी)
*5th नागरिक–* देश के पूर्व राष्ट्रपति,
*5th A –* देश का उप प्रधानमंत्री
*6th नागरिक–* भारत का मुख्य न्यायधीश, लोकसभा का अध्यक्ष
*7th नागरिक–* केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री (संबंधित सभी राज्यों के), योजना आयोग के उपाध्यक्ष (वर्तमान ने नीति आयोग), पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का नेता,
*7th A–* भारत रत्न पुरस्कार विजेता
*8th नागरिक–* भारत में मान्यता प्राप्त राजदूत, मुख्यमंत्री (संबंधित राज्यों से बाहर के) गवर्नर्स (अपने संबंधित राज्यों से बाहर के)
*9th नागरिक–* सुप्रीम कोर्ट के जज,
*9th A–* यूनियन पब्लिक सर्सिस कमिशन (यूपीएससी) के चेयरपर्सन, चीफ इलेक्शन कमिशनर, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
*10th नागरिक–* राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन, डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर, योजना आयोग के सदस्य (वर्तमान में नीति आयोग), राज्यों के मंत्री (सुरक्षा से जुड़े मंत्रालयों के अन्य मंत्री)
click here -- MPPSC exam preparation
*11th नागरिक–* अटर्नी जर्नल (एजी), कैबिनेट सचिव, उप राज्यपाल (केंद्र शासित प्रदेशों के भी शामिल)
*12th नागरिक–* पूर्ण जनरल या समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ
*13th नागरिक–* राजदूत ,असाधारण और पूर्ण नियोक्ता जो कि भारत में मान्यता प्राप्त हैं
*14th नागरिक–* राज्यों के चेयरमैन और राज्य विधानसभा के स्पीकर (सभी राज्य शामिल), हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (सभी राज्यों की पीठ के जज शामिल)
*15th नागरिक–* राज्यों के कैबिनेट मिनिस्टर्स (सभी राज्यों के शामिल), केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य कार्यकारी काउंसिलर (सभी केंद्र शासित राज्य) केंद्र के उपमंत्री
ConversionConversion EmoticonEmoticon