[imp*]भारत निर्वाचन आयोग MPPSC*

भारत निर्वाचन आयोग - mppsc 

भारत निर्वाचन आयोग - mppsc


 भारत निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है??

भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां है??

भारत निर्वाचन आयोग के कार्य क्या है?

भारत निर्वाचन आयोग

भारत निर्वाचन आयोग की संरचना ?

भारत निर्वाचन आयोग की शक्तियां?

भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य.

भारत निर्वाचन आयोग की शक्तियां?

आयोग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य.


निर्वाचन आयोग एक स्थाई व स्वतंत्र निकाय  हें ,जिसका प्रावधान भारतीय संविधान के भाग 15  में अनुच्छेद 324  से 329  में मिलता है,


इसका गठन भारत के संविधान द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया था। 

➥संविधान के अनुच्छेद 324 के अनुसार संसद, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन निर्देशन व नियंत्रण की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है।


निर्वाचन आयोग के वर्त्तमान अध्यक्ष कौन  है ?? 

 ➤➤ वर्तमान में  भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  --श्री  सुनील अरोड़ा है 

➤➤भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहा है ?

➤➤ भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय  नई  दिल्ली  में  स्थित है 


भारत निर्वाचन आयोग की  स्थपना --25  जनवरी 1950  को की गयी थी !


भारत निर्वाचन आयोग संरचना mppsc,upsc 


भारत निर्वाचन आयोग संरचना:- संविधान के अनुच्छेद 324 में चुनाव आयोग के संबंध में निम्नलिखित उपबंध है-

1. निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्त से मिलकर बना होता है।
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाए।
3 . राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सलाह पर प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति कर सकता है जिसे वह निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए आवश्यक समझे।
4 . निर्वाचन आयुक्त व प्रादेशिक आयुक्तों की सेवा शर्ते व पदावली राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित की जाएगी।

           1950 से 15 अक्टूबर 1990 तक निर्वाचन आयोग एक सदस्य निकाय के रूप में कार्य करता था जिसने केवल मुख्य निर्वाचन अधिकारी होता था। 

मत देने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष करने के बाद 16 अक्टूबर 1990 को राष्ट्रपति ने आयोग के काम के भार को कम करने के लिए दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों को नियुक्त किया इसके बाद आयोग बहु सदस्य संस्था के रूप में कार्य करने लगा जिसमें 3 निर्वाचन आयुक्त हैं ।

             हालांकि 1990 में दो निर्वाचन आयुक्तों के पद को समाप्त कर दिया गया और स्थिति एक बार पहले की तरह हो गई,
       
             परंतु एक बार फिर अक्टूबर 1993 में दो निर्वाचन आयुक्त को नियुक्त किया गया इसके बाद से अब तक आयोग व सदस्य संस्था के तौर पर काम कर रहा है जिसमें तीन निर्वाचन आयुक्त हैं।

             मुख्य निर्वाचन आयुक्त व अन्य निर्वाचन आयुक्तों के पास समान शक्तियां होती हैं तथा उनके वेतन भत्ते व दूसरी अनु लाभ भी एक समान होते हैं जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के समान होते हैं।



MPPSC NOTES 

भारत निर्वाचन आयोग की शक्ति और कार्य: mppsc/upsc 


चुनाव आयोग की शक्ति और कार्य:- संसद राज्य के विधान मंडल राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के संदर्भ में चुनाव आयोग की शक्तियों  व कार्यों को  तीन श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है-

1. प्रशासनिक
2. सलाहकार
3. अर्ध-न्यायिक

1. संसद के परिसीमन आयोग अधिनियम के आधार पर समस्त भारत के निर्वाचन क्षेत्रों के भूभाग का निर्धारण करना।

2. समय-समय पर निर्वाचन नामावली तैयार करना और सभी योग्य मतदाताओं को पंजीकृत करना।
3. निर्वाचन की तिथि और समय सारणी निर्धारित करना एवं नामांकन पत्रों का परीक्षण करना।
4. राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना एवं उन्हें निर्वाचन चिन्ह आवंटित करना
5. राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करने और चुनाव चिन्ह देने के मामले में हुए विवाद के समाधान के लिए न्यायालय की तरह काम करना।
6. निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित विवादों की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त करना।
7. निर्वाचन के समय दलों के उम्मीदवारों के लिए आचार संहिता निर्मित करना।
8. निर्वाचन के समय राजनीतिक दलों की नीतियां के प्रचार के लिए रेडियो और टीवी कार्यक्रम सूची निर्मित करना।
9. संसद सदस्यों की निर्भरता से संबंधित मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देना।
10. विधान परिषद के सदस्यों की निर्भरता से संबंधित मामलों पर राज्यपाल को परामर्श देना।


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यास हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. निर्वाचन आयोग के प्रावधान भारतीय संविधान के किस भाग में है ?
  2. वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?
  3. मतदाता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
  4. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई?
  5. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?
  6. राज्य निर्वाचन आयुक्त के प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
  7. भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
  8. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मासिक वेतन कितना  होता है ?
  9. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
  10. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि  कितनी होती है ?
  11. वर्तमान समय में राष्ट्रीय राजनीतिक दल की संख्या कितनी है ?
  12. भारत में सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान कहां संपन्न किया गया था ?
  13. वीवीपीएटी का पूरा नाम क्या है ?


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  मुख्य परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न

  1. निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य बताइए ?
  2. निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता संबंधी महत्वपूर्ण प्रावधान बताइए?
  3. भारत में चुनाव सुधार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रयासों पर चर्चा कीजिए?
  4. निर्वाचन आयोग की संरचना पर प्रकाश डालिए
  5. लोकसभा चुनाव एवं राज्य विधानसभा चुनाव को एक साथ संपन्न करवाने के लाभ एवं चुनौतियां का विस्तृत वर्णन कीजिए
  6. सफल लोकतंत्र की स्थापना हेतु निर्वाचन आयोग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालिए,

Previous
Next Post »