7 important tips for all exam preparation in short time ,
how to start exam preparation from home in Hindi,
परीक्षा में सफलता के 7 महत्वपूर्ण सुझाव ,
कम समय में ही परीक्षा की तैयारी कैसे करे 2020
important tips for exam preparation in Hindi ,
important tips for self study,
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे,
अगर आप एक स्टूडेंट है और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ,या करने की योजना बना रहे हैं। तो इस लेख में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इस लेख में मैं आपको बड़ी ही आसान भाषा में यह बताऊंगा कि आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए किन-किन बातों पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है ,तभी आप उस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाओगे।
self study tips in hindi /self study कैसे करे ?
दोस्तों ,,चाहे वह हमारे राज्य में हो चाहे वह हमारे देश में हो या पूरी दुनिया में कहीं भी हो ,तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं दो ही प्रकार की होती है एक वो प्रतियोगी परीक्षा जिनसे हमें सीधे नौकरी मिलती है जैसे UPSC ,स्टेट पीसीएस ,एसएससी IBPS रेलवे ,पुलिस आदि और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाएं वो जिनको पास करने के बाद हमें किसी कॉलेज में या किसी विशेष इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलता है जैसे IIT-JEE ,MBA एंट्रेंस एग्जाम ,CA- CPT, AIPMT ,CAT आदि।लेकिन इन दोनों ही प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के नियम बिल्कुल एक समान हैं।।
चलिए उन नियमों को या उन महत्वपूर्ण बातों को एक-एक करके बहुत ही आसान भाषा में समझते हैं।
7 important tips for exam preparation in short time / how to start exam preparation from home / कम समय में परीक्षा में सफलता के 7 महत्वपूर्ण सुझाव / कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे --2020
पहला नियम ,आप जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं ,तो आप सबसे पहले यह देखें कि उस परीक्षा में विगत वर्षों में सफल किसी भी ऐसे व्यक्ति को या प्रतिभागी को आप जानते हैं क्या जिसकी पृष्ठभूमि आपके समान हो या आप से मिलती जुलती हो। अर्थात उसके परिवार की स्थिति उसके क्षेत्र की स्थिति आप के समान हो अगर इसका उत्तर हां हैं ,तो आपको बिना किसी देरी के उस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए, क्योंकि अगर वह व्यक्ति कर सकता है जिसकी पृष्ठभूमि आप के समान ही हैं या जो आपके जैसा ही है तो निसंदेह आप भी वह परीक्षा बिल्कुल पास कर सकते हैं ।इसमें किसी प्रकार की कोई शंका नहीं है।
self study tips in hindi /self study कैसे करे ?
घर पर पढ़ाई कैसे करे ?
7 important tips for exam preparation in short time / how to start exam preparation from home / कम समय में परीक्षा में सफलता के 7 महत्वपूर्ण सुझाव / कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे 2020
तीसरा नियम उन लोगों के लिए जो यह तय करते हैं कि उन्हें उस परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी दूसरे शहर या दूसरी जगह जाना पड़ेगा!!!!दोस्तों ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बहुत आवश्यकता है ,मैं थोड़ी आसान भाषा में आपको समझाने का प्रयास करता हूं ,,मान कर चलो कि आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं आपको बहुत जल्दी फीवर पेट दर्द आदि बीमारियां हो जाती है ,मतलब यूं कहें कि आपका शरीर ज्यादा रोग प्रतिरोधी नहीं है , तो आपको ऐसी स्थिति में किसी दूसरे शहर जाकर के ही तैयारी करने का एकमात्र विकल्प ना रखते हुए घर पर ही तैयारी करने के विकल्प तलाशना चाहिए।।
अगर आप तैयारी करने के लिए किसी दूसरे शहर में जाते हैं और वहां पर जाते ही पहले या दूसरे सप्ताह में ही आपको अपना स्वास्थ्य ठीक ना लगने लगे मतलब कि आप बीमार हो जाए, तो आपको तुरंत सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए यहां पर बहुत सारे विद्यार्थी बहुत बड़ी गलती करते हैं, वे अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते रहते हैं। । जिसके चलते वह थोड़े ही समय पश्चात बहुत ज्यादा बीमार हो जाते हैं फिर उनको मजबूरन अपने घर वापस लौटना पड़ता है और अपना स्वास्थ्य ठीक होने तक अपनी पढ़ाई को भी रोकना पड़ता है।
Aarogya seyu app में जरुरी जानकारी
चौथा नियम जब भी आप दूसरे शहर में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो आपको रूम या फ्लैट की आवश्यकता होती है ,यहां पर आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है आपको हमेशा वैसे ही जगह पर रूम या फ्लैट लेना चाहिए जहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी शुद्ध हवा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो आपको बंद कमरे और बदबूदार वातावरण में कभी भी रूम नहीं लेना चाहिए भले ही वह आपको कुछ सस्ती दर पर क्यों ना उपलब्ध हो रहे हो लेकिन आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य वातावरण में ही रूम किराया से लेना चाहिए।
यही बात हॉस्टल्स के ऊपर भी लागू होती है।
जब आप अपने खाने के लिए टिफिन सेंटर या किसी मेस का चुनाव कर रहे हो तो आपको पूरे पैसे जमा करने से पहले एक-दो दिन वहां खाना खाकर यह संतुष्टि कर लेना चाहिए कि खाना स्वच्छ हो तथा खाना बनाने वाले व्यक्ति भी स्वच्छता का ध्यान रखते हो अगर आप पूरे महीने का पैसा पहले ही दिन एडवांस जमा कर देंगे तो फिर खाने की क्वालिटी खराब होने के बाद भी वह व्यक्ति आपको पैसा लौटाने में आनाकानी करेगा और आप मजबूरी ने वही खाने के लिए बाध्य हो जाओगे या फिर आपको अपने पैसे का नुकसान उठाना पड़ेगा।
7 important tips for exam preparation in short time / how to start exam preparation from home / कम समय में परीक्षा में सफलता के 7 महत्वपूर्ण सुझाव / कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे 2020
पांचवा नियम जब भी आप किसी दूसरे शहर में कोचिंग के लिए जाते हैं तो आपको नए दोस्त बनाने की जरूरत लगती है, लेकिन यहां पर आपको बहुत ही सावधानी के साथ किसी भी व्यक्ति से मित्रता करनी चाहिए !मित्रता ,करना आवश्यक है लेकिन मित्रता में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें, आपको एक छोटा फ्रेंड सर्कल ही बनाना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके फ्रेंड सर्कल में वैसे ही लोग हो जो आप की ही फील्ड की एग्जाम की तैयारी कर रहे हो, ज्यादा बढ़ा फ्रेंड सर्कल बनाने से उनकी बर्थडे पार्टी और अन्य प्रकार की पार्टियों के कारण समय की बहुत बर्बादी होती है साथ ही साथ पैसे की बर्बादी भी होती है, तो इससे बचने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप अपना फ्रेंड सर्कल छोटा रखें जिसमें आप अपना कुछ मनोरंजन भी कर सके और अपनी पढ़ाई को बिना किसी डिस्टरबेंस के जारी भी रख सकें।छटवा नियम, दोस्तों यह नियम बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही साथ यह दोनों प्रकार के विद्यार्थियों अर्थात जो कोचिंग के लिए दूसरे शहर जाते हैं या जो अपने घर पर ही रहकर के तैयारी करते हैं उन दोनों के ऊपर यह नियम लागू होता है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है वह नियम है आपकी पढ़ाई में निरंतरता रखना । आपको यह विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उसकी परीक्षा होने तक आप अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखें ,मैं ऐसे बहुत सारे विद्यार्थियों को जानता हूं जो 12- 13 घंटे पढ़ाई करते हैं फिर भी उनको सफलता नहीं मिलती और कुछ ऐसे विद्यार्थियों को भी जानता हूं जिन्होंने रोज लगातार 3 या 4 घंटे की पढ़ाई में ही उस परीक्षा को पास कर लिया, यहां पर मैं उनकी ब्रेन पावर या उनकी intelligence की बात नहीं कर रहा हूं, मैं यहां बात कर रहा हूं उनकी पढ़ाई में कंटिन्यूटी या निरंतरता को लेकर।चलिए इस बात को मे एक छोटे से उदाहरण से समझाता हूं ,,, जब हम किसी भी सड़क पर या हाईवे पर अपने वाहन चाहे वह मोटरसाइकिल हो या कार हो जिससे भी चलते हैं तो हम किसी बस को देखते हैं उसकी गति हमारे वाहन से ज्यादा होती है और वह हमें ओवरटेक करके आगे निकल जाती है लेकिन थोड़े समय पश्चात वह किसी stop पर रुक जाती है , तो हम उससे आगे निकल जाते हैं अगर वह बस बार-बार stop पर रूकती है ,चाहे उसकी गति हमारे वाहन से ज्यादा ही क्यों ना हो लेकिन फिर भी हम उससे आगे निकल जाते हैं ,ठीक उसी प्रकार जो विद्यार्थी 12 - 13 घंटे पढ़ते हैं लेकिन थोड़े थोड़े समय पश्चात पढ़ाई को discontinue करते रहते हैं चाहे वह किसी की बर्थडे पार्टी हो चाहे किसी और प्रकार की पार्टी हो ,या बार-बार अपने घर पर आ जाते हैं , ये विद्यार्थी उस बस के समान होते हैं जिसकी गति तो तेज होती है लेकिन वह बार-बार रुक जाती है। और कुछ वैसे विद्यार्थी जो भले ही रोज कम समय के लिए पढ़ते हो लेकिन अपनी पढ़ाई में कभी भी रुकावट नहीं आने देते हैं,या निरंतरता को नहीं छोड़ते हैं ,ऐसे विद्यार्थी उस कार या मोटरसाइकिल के समान होते हैं जो धीमी गति से ही परंतु निरंतरता के साथ चलती रहती है और जल्दी अपने गंतव्य पर पहुंचती है।
7 important tips for exam preparation in short time / how to start exam preparation from home / कम समय में परीक्षा में सफलता के 7 महत्वपूर्ण सुझाव / कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे- 2020
सातवा नियम कंटिन्यू पढ़ाई के साथ-साथ हमें हमारे शरीर के लिए संतुलित भोजन की उपलब्धता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए !!दोस्तों हमारे देश में करीब 85% लोगों को संतुलित भोजन balance diet के बारे में जानकारी नहीं होती है ,शायद आपमें से भी कुछ लोग यह नहीं जानते होंगे कि हमें प्रतिदिन कितनी मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट विटामिन मिनरल्स फाइबर्स कैलोरीज आदि की आवश्यकता होती है हमें हमेशा यही लगता है कि पेट भर खा लिया मतलब कि काम हो गया ,ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ,आपको जो खाना मेस में या टिफिन सेंटर से मिलता है उसमें संतुलित भोजन के सभी अवयव मौजूद नहीं होते हैं इसलिए आपको अपने खाने के साथ-साथ सीजनल फ्रूट्स ,ज्यूस इसके अलावा अपने घर से मूंगफली सूखे चने आदि मंगवा कर अपने रूम में रखना चाहिए। और रात को सोते समय इनको भीगने के लिए पानी में डाल देना चाहिए और सवेरे उठने के बाद नाश्ता करते समय इनको खाना चाहिए।और साथ ही साथ आपको पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पानी पीते रहना चाहिए हालांकि यह आपको बहुत महत्वपूर्ण बिंदु नहीं लग रहा होगा किंतु सर्दियों के मौसम में बहुत सारे विद्यार्थी डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं ,जी हां,, सर्दियों में आपने सही पड़ा गर्मियों में नहीं क्योंकि गर्मियों में तो शरीर खुद पानी की कमी के संकेत देने लगता है परंतु सर्दियों में ऐसा नहीं होता है और बहुत सारे विद्यार्थी पानी की कमी के चलते बीमार हो जाते हैं और यही वह समय होता है जब आप की प्रिपरेशन का टाइम एकदम पीक पर चलता है ऐसे में अगर आप केवल पानी की कमी से बीमार हो जाते हैं तो यह केवल और केवल आपकी मूर्खता है।अब मेरा आपको अंतिम सुझाव यही है कि आप अपनी तैयारी को निरंतरता के साथ और शांतिपूर्वक ढंग से करते रहे शांतिपूर्वक ढंग से तैयारी करने का मतलब यह है कि अगर आप किसी टेस्ट या इंटरनल एग्जाम में अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको उत्साहित जरूर होना चाहिए परंतु कभी भी अति उत्साह में नहीं आना चाहिए, एक कहावत है की " तैयारी इतनी खामोशी के साथ करो कि सफलता उसका शोर मचा दे "आपको अपनी तैयारी का शोर नहीं मचाना है शांति के साथ तैयारी करना है जब रिजल्ट आएगा तो अपने आप शोर मचेगा ।।।।
all the best for your bright future
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे 2020 / all exam preparation from home in in Hindi
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा या आप सुझाव देना चाहते हैं ,तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
ConversionConversion EmoticonEmoticon